Ranchi: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रांची के अपर बाजार स्थित कपड़े की दुकान में बिक्री की जा रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान प्रशासन ने पाया कि शहर बंद कर अंदर दुकान चल रही थी. जिसमें दुकानदार समेत कई ग्राहक शामिल थे. इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया.
सूचना पाकर रविवार को प्रशासन ने अचानक निरीक्षण कर दुकान खुली पाई. अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता और अंचल अधिकारी सदर प्रकाश ने इस कार्रवाई में संयुक्त रूप से शामिल थे.
डीएमए एक्ट के तहत कार्यवाही
जानकरी के अनुसार अधिकारियों को श्रद्धानन्द रोड में मलिक बॉय की दुकान खुलने की सूचना मिली थी. दुकान का शटर लगा था, पर अंदर काफी लोगों की भीड़ लगाकर कपड़े बेचे जा रहे थे. दुकान मालिक वारिस मलिक और अवेस आलम, मोहम्मद इसरार, मो आदिल, मो. आसफ अली, मो. इमरान और मो. बसरूद्दीन पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के लिए कार्यवाई की. साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम (डीएमए) 2005 और आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.