Dehradun : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से तबाही मच गई है. इस आपदा में कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और हालात की समीक्षा की.
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/Zjj2YU7aD6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
सीएम धामी बुधवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 130 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. हालांकि सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत कार्यों में काफी कठिनाई आ रही है. धामी ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और घटनास्थल तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है.
#WATCH उत्तरकाशी बादल फटने की घटना: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की घटना का जायजा लेने के लिए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। pic.twitter.com/6cgt0ZzXyq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
पीएम ने सीएम से बात कर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और आपदा व राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.
उत्तराखंड सीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उनके मार्गदर्शन और तत्परता के लिए धन्यवाद दिया.
#WATCH रांची, झारखंड: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चाईबासा के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
राहुल गांधी 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के एक मामले में चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश… pic.twitter.com/nCG9pVsOZQ
सड़कें बंद, बीआरओ कर रहा मरम्मत कार्य
बादल फटने और भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग, भटवारी क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (गंगोत्री मार्ग) पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. मलबे और कीचड़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीमें जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ता खोलने का काम कर रही है. लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में परेशानी हो रही है, लेकिन एजेंसियां युद्धस्तर पर जुटी हैं.
राज्य सरकार ने आम लोगों से अफवाहों से बचने और केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है.
आपदाओं को रोकने के लिए व्यापक रणनीति की जरूरत : प्रियंका
आपदा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लोकसभा के बाहर कहा कि उत्तरकाशी की घटना बेहद दुखद है. हिमाचल प्रदेश और वायनाड में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. हमें एक व्यापक रणनीति की जरूरत है, ताकि इस तरह की आपदाओं को रोका जा सके.
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने घटना को भयावह बताते हुए कहा कि जो तबाही मची है वह विचलित करने वाली है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रहें और हम मिलकर हरसंभव सहायता पहुंचाएं.
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उत्तरकाशी में बादल फटने की खबर सुनकर सबको बहुत पीड़ा है. वहां से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सब लोग डरे हुए हैं. पहाड़ी लोगों पर जो प्रकृति का कहर हो रहा है, उसको लेकर सब घबराए हुए हैं. कंगना ने प्रार्थना की कि जल्दी सब ठीक हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment