Ranchi: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड हाईकोर्ट ने भारत-न्यूजीलैंड मैच को रद्द करने से सम्बंधित दायर जनहित याचिका पर सुनवाई किया. कोर्ट ने कहा है कि मैच रद्द नहीं होगा. प्रार्थी अधिवक्ता धीरज कुमार के मुताबिक, हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मैच अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का विषय है. इसलिए इसे रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन जनहित याचिका में जो बिंदू उठाए गए हैं, उनपर बाद में सुनवाई होगी.
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि किन परिस्थितियों में फुल कैपिसिटी पर स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत दी गई. वहीं अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गयी कि सरकार को इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करना पड़ा. मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस उदित नारायण प्रसाद की खंडपीठ में हुई.
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले टी2-0 मैच को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह