Search

धनबाद में बरसे बादल, चार दिन बाद कड़ाके की ठंड

Dhanbad: कोयलांचल में मंगलवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रहा . पिछले दो दिनों से आसमान में मंडरा रहे बादल दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक सक्रिय हो गए. देर शाम तक रिमझिम बारिश होती रही. हल्की बारिश से तापमान पर खास असर नहीं हुआ . मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा तथा रात का तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है. 15 जनवरी तक कमोबेश तापमान की स्थिति रहेगी.

 जारी रहेगा फुहारों का सिलसिला

उत्तर कोंकण क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बादल झारखण्ड की और आ रहे हैं. अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. बुधवार को भी धनबाद सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी. गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. शनिवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. समाचार लिखे जाने तक गढ़वा के भवनाथपुर में 5.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है . यह राज्य में सबसे अधिक है.

16 जनवरी से मौसम होगा साफ

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 14 जनवरी से बारिश में कमी आएगी. साइक्लोन कमजोर होगा. 16 जनवरी से मौसम साफ होने  लगेगा. इस दौरान कहीं -कहीं आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं . मौसम साफ होने के साथ बर्फीली हवा की आवाजाही शुरू होगी. इसी के साथ ठंड में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. यह भी पढें : भाजपा">https://lagatar.in/dumka-bjps-city-president-turned-out-to-be-the-mastermind-of-illegal-lottery-business/">भाजपा

का नगर अध्यक्ष निकला लॉटरी के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड     [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp