Search

बादलों ने धनबाद को घेरा, बारिश की संभावना

Dhanbad: कोयलांचल में रविवार 20 फरवरी को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सुबह अच्छी धूप निकली, लोग अपने अपने काम में जुट गए, लेकिन दोपहर होते होते आसमान बादलों से ढ़क गया. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की मानें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जन्म लेने वाले विक्षोभ के बादलों के कारण धनबाद सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला सा लग रहा है. राज्य के उत्तर- पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. इसाथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट भी संभव है. 21 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 22 फरवरी को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.

  24 और 25 को समुद्री तूफान का दिखेगा असर

पिछले तीन माह से पश्चिमी विक्षोभ का दंश झेल रहे कोयलांचल के लोगों को फ़िलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले  तूफान का असर दिखने ही वाला है. मानसून एक्सपर्ट एसपी यादव के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार के आसपास समुद्री तूफान सक्रिय हो रहा है. अभी इसके रूट का आकलन नहीं किया जा सका है. एक-दो दिन में स्थिति साफ होगी. अभी सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में इसका असर पड़ेगा. 24 और 25 फरवरी को बारिश होगी. अगले पांच दिनों का तापमान दिन       अधिकतम  न्यूनतम रविवार      29           12 सोमवार     29           12 मंगलवार    29           13 बुधवार       30           15 गुरुवार       32           17 यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coalition-government-bent-on-making-the-state-islamic-raj-sinha/">धनबाद

: राज्य को इस्लामिक बनाने पर तुली गठबंधन वाली सरकार : राज सिन्हा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp