24 और 25 को समुद्री तूफान का दिखेगा असर
पिछले तीन माह से पश्चिमी विक्षोभ का दंश झेल रहे कोयलांचल के लोगों को फ़िलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान का असर दिखने ही वाला है. मानसून एक्सपर्ट एसपी यादव के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार के आसपास समुद्री तूफान सक्रिय हो रहा है. अभी इसके रूट का आकलन नहीं किया जा सका है. एक-दो दिन में स्थिति साफ होगी. अभी सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में इसका असर पड़ेगा. 24 और 25 फरवरी को बारिश होगी. अगले पांच दिनों का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम रविवार 29 12 सोमवार 29 12 मंगलवार 29 13 बुधवार 30 15 गुरुवार 32 17 यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coalition-government-bent-on-making-the-state-islamic-raj-sinha/">धनबाद: राज्य को इस्लामिक बनाने पर तुली गठबंधन वाली सरकार : राज सिन्हा [wpse_comments_template]

Leave a Comment