Search

रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज झमाझम बरसेंगे बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

Ranchi : झारखंड में मॉनसून कमजोर होता दिख रहा है. इस बार राज्य में सामान्य की तुलना में 48 फीसदी कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल खराब हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है. (पढ़ें, बंगाल">https://lagatar.in/low-pressure-is-building-in-the-bay-of-bengal-jharkhand-will-have-heavy-rain-for-4-days/">बंगाल

की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश!)

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची समेत सरायकेला-खरसावां, चतरा और पलामू जिले के कुछ इलाकों में सोमवर सुबह तक वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इन जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. साथ ही सुरक्षित स्थान में शरण लेने की हिदायत दी है. विभाग ने पेड़ के नीचे ना रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है. वहीं किसानों को मौसम समान्य होने के बाद खेतों में ना जाने के लिए कहा है.

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से 4 दिनों तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. जिसका असर झारखंड पर देखने को मिलेगा. राज्य में 7 से 10 अगस्त तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं 8 और 9 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-thunderstorm-havoc-five-killed-4-scorched-23-sheep-also-lost-their-lives/">छत्तीसगढ़

: वज्रपात का कहर, पांच की मौत, 4 झुलसे, 23 भेड़ों की भी गयी जान

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

बता दें कि पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने आठ अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को भी समुद्र में जाने से मना किया गया है. उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में वो प्रेशर बन रहा है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने 8-11 अगस्त तक पश्चिम बंगाल तट और उसके बाहर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

पिछले 24 घंटे में चतरा में अच्छी बारिश दर्ज की गयी

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. चतरा में सबसे अधिक 3.5 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. गोडा (KVK) में अधिकतम तापमान 37.9°C और रामगढ़ (KVK ) में न्यूनतम तापमान 24.7°C दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : श्री">https://lagatar.in/lanka-forbade-chinas-spy-ship-from-entering-the-country-so-that-india-should-not-get-angry/">श्री

लंका ने चीन के जासूसी जहाज को देश में घुसने से मना किया कि कहीं भारत नाराज न हो जाये

राजधानी रांची के अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान

  1. 07 अगस्त : सामान्यत बादल छाये रहेंगे, दो या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C), न्यूनतम तापमान 23 (°C)
  2. 08 अगस्त : सामान्यत बादल छाये रहेंगे, दो या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, अधिकतम तापमान 29 (°C) , न्यूनतम तापमान 22(°C)
  3. 09 अगस्त : सामान्यत बादल छाये रहेंगे, मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना, अधिकतम तापमान 28 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  4. 10 अगस्त : सामान्यत बादल छाये रहेंगे, मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना, अधिकतम तापमान 27 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C)
इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-internet-service-suspended-for-5-days-after-arson-section-144-imposed-in-two-districts/">मणिपुर

: आगजनी के बाद 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, दो जिलों में धारा 144 लागू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp