Ranchi: पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में आज मानसून सक्रिय हो सकता है. राज्य के अधिकांश हिस्सों पर बादल छाए रहेंगे. राजधानी समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. मानसून के सक्रिय रहने के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. राजधानी रांची में सबसे कम 29 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा. जबकि पलामू में 32 डिग्री और जमशेदपुर में 33 डिग्री तापमान हो सकता है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">
राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल गुरुवार को विभिन्न जिलों का तापमान (डिग्री में) शहर अधिकतम न्यूनतम रांची 29.0 22.0 बोकारो 30.0 23.0 पलामू 32.0 25.0 कोडरमा 31.0 23.0 दुमका 33.0 24.0 रामगढ़ 30.0 22.0 जमशेदपुर 33.0 25.0 गिरिडीह 32.0 24.0 धनबाद 33.0 24.0 देवघर 33.0 21.0 हजारीबाग 32.0 22.0 इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक
ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा [wpse_comments_template]
आसमान में दिन भर छाए रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश

Leave a Comment