करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर
नाला निर्माण कराने का वादा किया
विधायक ने अपने विधायक मद से छठ घाट पर 7 लाख रुपए राशि देने की घोषणा कर नाला निर्माण कराने का वादा किया. उन्होंने क्लब के लोगों को कहा कि नदी के अतिक्रमित भूमि की मापी कराकर जल्द ही नाला का निर्माण कराया जाए. इससे नदी में बहने वाले गंदा पानी की निकासी नाला के माध्यम से होगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी अंजीत कुमार मुंडा और एएसआई भोला ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग और पुलिस बल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदीसरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है [wpse_comments_template]
Leave a Comment