Search

हैदरनगर में क्लब के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

Palamu: हैदरनगर में छठ महापर्व पर हुसैनाबाद के मध्य जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. छठ को लेकर क्लब द्वारा घाट को सजाया गया था. विनोद कुमार ने इसकी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हैदरनगर सदाबह नदी पर छठ व्रतियों के लिए की गयी व्यवस्था काफी सराहनीय है. लगातार पंद्रह दिनों से विजेता कल्ब ने जिस तरीके से छठ घाट को सजाया है वह काबिलेतारीफ है. मौजूद सभी सदस्यों सहित पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह की कार्यप्रणाली की भी सराहना की. छठ पर्व के मौके पर सदाबह नदी पर पहुंचे स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-   काम">https://lagatar.in/there-should-be-a-motive-time-management-and-will-power-to-work-mayor/">काम

करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर         

नाला निर्माण कराने का वादा किया

विधायक ने अपने विधायक मद से छठ घाट पर 7 लाख रुपए राशि देने की घोषणा कर नाला निर्माण कराने का वादा किया. उन्होंने क्लब के लोगों को कहा कि नदी के अतिक्रमित भूमि की मापी कराकर जल्द ही नाला का निर्माण कराया जाए. इससे नदी में बहने वाले गंदा पानी की निकासी नाला के माध्यम से होगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी अंजीत कुमार मुंडा और एएसआई भोला ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग और पुलिस बल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp