Ranchi: फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की ओर से लगातार 22वें सप्ताह खिचड़ी का वितरण रांची सदर अस्पताल में किया गया. क्लब की ओर से प्रति शनिवार को सदर अस्पताल में भोजन वितरण कार्यक्रम किया जाता है. जहां आनेवाले मरीज व उनके परिजन इस व्यवस्था का लाभ लेते हैं, शनिवार को करीब 1000 लोगों ने खिचड़ी का आनंद लिया और इसके लिए क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताया.
जनसेवा का यह प्रयास लगातार जारी रहेगाः अमित
क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने सहयोग के लिये समाजसेवियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनसेवा का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच खाना खिलाना न केवल उनकी भूख मिटाता है. यह सेवा कार्य उनके दिलों में भी खुशी व आशा की किरण जगाता है. यह बहुत ही पुण्य का काम है. इसे सफल बनाने मे जिला एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार, पीयूष कुमार, मोनिका गोयंका, नीतू शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी…