Hazaribagh: डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. इसका आयोजन डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स ने किया था. इस प्रतियोगिता में डीएवी ने लगातार 21वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतते हुए इतिहास रचा. डीएवी हजारीबाग को गेम्स और स्पोर्ट्स के ओवरऑल चैंपियनशिप और एथलेटिक्स में ओवरऑल रनर्स अप प्राप्त हुआ. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने इस शानदार जीत को विजेता टीम की ओर से समस्त विद्यालय परिवार को दीपावली के अवसर पर दिया जाने वाला उपहार बताया. प्राचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता में झारखंड जोन डी के कुल 17 स्कूलों ने बालक एवं बालिका वर्ग में भाग लिया था. डीएवी के विभिन्न स्कूलों में 20 से 22 अक्तूबर तक बास्केटबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, टेबल टनिस, बैडमिंटन, कराटे, वुशू, योग, स्केटिंग, ताइक्वांडो, कुश्ती, फुटबॉल, क्रिकेट, जुडो, वालीबॉल, तीरंदाजी और एथलेटिक्स सहित कई खेल बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित किए गए. इसमें डीएवी हजारीबाग सर्वाधिक 155 अंक अर्जित करते हुए चैंपियन हुआ. डीएवी रजरप्पा में आयोजित समापन समारोह में एआरओ डॉ उर्मिला सिंह, मुख्य अतिथि पीएन यादव और जीएम रजरप्पा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति इस इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में डीएवी समूह चतरा, टंडवा, बरही, हजारीबाग, आराकुजू, केदला, घाटोटांड़, तोपा, उरीमारी, गिद्दी, भरेचनगर, तापिन नॉर्थ, बरकाकाना, कोडरमा, बचरा, पतरातू और रजरप्पा की बालिका एवं बालक वर्ग की टीम ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के आयोजन में खेल शिक्षक सी दास, मृत्युंजय विष्णोई, अरुणा दिव्यदर्शनी और शकील खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही. स्कूल के प्राचार्य ने सभी विजेता और उप विजेता टीमों को बधाई दी. उन्हें जोनल स्तर पर जोरदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति [wpse_comments_template]
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, डीएवी हजारीबाग चैंपियन

Leave a Comment