Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए निबंधित महिलाओं को राशि हस्तांतरण से संबंधित आ रहे कॉल को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन-बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से संबंधित कॉल आने पर ओटीपी या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें.
साथियों,
यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।
इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 20, 2024
इसे भी पढ़ें – झारखंड DGP अनुराग गुप्ता ने कानून व्यवस्था को लेकर नौ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की समीक्षा, ये थे मुख्य मामले
सरकार की ओर से कोई कॉल नहीं जा रहा है
झारखंड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है. अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें. तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है. कई लोग मैसेज या कॉल, बैंक फेक कॉल करके फ्रॉड कर रहे हैं. एमएसएस व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सीएम चंपाई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी किसी से नहीं हुई मुलाकात
Leave a Reply