Ranchi : देवघर सड़क हादसे में हुई कांवरियों की मौत पर गवर्नर संतोष कुमार गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.
गवर्नर संतोष गंगवार ने लिखा कि देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) July 29, 2025
मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुखद सूचना मिली है.
सीएम ने आगे लिखा कि जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि देवघर-बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर हुए भीषण सड़क हादसे में 18 कांवरियों के मौत की दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है. हालांकि देवघर जिला प्रशासन ने पांच कांवरियों की मौत होने की पुष्टि की है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
देवघर-बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर हुए भीषण सड़क हादसे में 18 कांवरियों के मृत्यु की दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 29, 2025
जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को…
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment