Latehar : सदर अस्पताल लातेहार में बने 12 बेड वाले वेंटिलेटर युक्त आइसीयू वार्ड एवं एमओएसएस प्लांट बन कर तैयार है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 8 जून को करेंगे. जिला प्रशासन ने उदघाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. उदघाटन समारोह में चतरा सांसद सुनील सिंह, लातेहार विधायक माननीय बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामंचद्र सिंह और उपायुक्त लातेहार अबु इमरान उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त कोविड केयर सेंटर का भी होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल में 12 बेडेड वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड एवं एमओएसएस प्लांट, सदर अस्पताल के एमसीएच भवन में ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त 10 बेडेड कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य केन्द्र बारियातू प्रखंड के बारिखाप में ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त 20 बेडेड कोविड केयर सेंटर, चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त 10 बेडेड कोविड केयर सेंटर, बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन पाॅइप लाइन युक्त 10 बेडेड कोविड केयर सेंटर और महुआडांड़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त 10 बेडेड कोविड केयर सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.