Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के समापन पर सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कल्याण विभाग के छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. विधायकों से मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई छात्रावास नहीं बन रहा है, तो वे तत्काल उन्हें इसकी जानकारी दें. सरकार अभिलंब इसे बनाने का काम करेगी.
महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले सीएम
एक बार फिर मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की योजना “1 रुपये में जमीन रजिस्ट्री” को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह योजना तो सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी की प्राथमिकता में 50 लाख रुपये की संपत्ति खरीदने की जगह फूलो झानो योजना अंतर्गत 25,000 देकर हड़िया-दारू बेचने वाली विधवा, वृद्ध महिला को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम शुरू किया. मेरी नजर में यही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है. सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी पेंशन मिले यह हमारी सरकारी का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः विधायकों का बढ़ेगा फंड, अब 4 से बढ़कर 5 करोड़ रुपये होगी विधायक निधि