Ranchi: इंडि गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल स्टेज में है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. इस हिसाब से 11 सीटों का बंटवारा राजद और माले के बीच होगा. सीएम ने कहा कि फिलहाल पहले चरण में ये बातें तय की गई हैं.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने DGP के आदेश पर लगाई रोक
सीट शेयरिंग में हर पहलू पर रखा गया है ध्यान
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीट शेयरिंग में हर पहलू पर ध्यान रखा गया है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी गठबंधन अपने-अपने ताल ठोक रहे हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसकी जिज्ञासा बनी रहती है. इंडि गठबंधन ने चुनाव को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है. अब लेफ्ट पार्टी की भूमिका अहम होगी. जल्द ही नाम भी तय कर लिए जाएंगे कि कौन कहां से लड़ेगा.
43 से 45 सीट आ सकती है झामुमो के खाते में
जानकारी के अनुसार, झामुमो के खाते में 43 से 45 सीटें आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 28 से 30 सीट आने की संभावना है. चर्चा यह है कि शेष 11 सीटों में सात राजद और चार माले के खाते में जाने की संभावना है.
जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का होगा ऐलानः मीर
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है. पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में जुटी है. जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.
2019 के चुनाव में कौन कितनी सीट पर लड़ा था चुनाव
• झामुमो- 43
• कांग्रेस- 31
• राजद- 07
• झामुमो ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी राजद ने एक सीट जीती थी.
इसे भी पढ़ें –CCL, BCCL और ECL में भ्रष्टाचार के कई मामले, बिना पैसा दिये नहीं होता कोई काम
[wpse_comments_template]