Ranchi : झारखंड में अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार देर रात इसकी घोषणा कर दी है. कोरोना वैक्सीन सभी को निःशुल्क लगाया जाएगा. सोशल मीडिया में इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने कहा है कि इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है. सरकार को विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर से मात दे पाएंगे. झारखंड में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगेगा. हेमंत सरकार इसकी तैयारी कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाएं - सीएम
इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें निःशुल्क कोरोना टीका देने पर विचार-विमर्श हुआ. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाएं. अधिकारी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से इस बारे में बातचीत करें. साथ ही खरीदारी पर होने वाले खर्च का आकलन करने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेज स्वीकृति लें, ताकि टीकाकरण शुरू हो सके.
राज्य सरकार को 1,400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे
बता दें कि एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होना है. इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका केंद्र सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराती रहेगी. वहीं, 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकार को कंपनी से सीधे टीका खरीदना होगा. इसका खर्च राज्य सरकार को वहन करना होगा. ऐसे में राज्य सरकार को इस आयु वर्ग के लोगों के दोनों डोज के लिए (प्रति डोज 400 रुपये) राज्य सरकार को 1,400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.