Search

CM चंपाई अपने विधानसभा में नहीं दिला सके लीड, मैं होता तो दे देता इस्तीफाः हिमंत बिस्व

Ranchi : असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन अपने ही विधानसभा में अपने कैंडिडेट को लीड नहीं दिला सके, ऐसे में हम उनकी जगह रहते तो इस्तीफा दे देते. हिमंत ने प्रदेश भाजपा में किसी गुटबाजी से इंकार किया. वे रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनाने में बहुत बड़ा कार्य किया है. झारखंड के कार्यक्रताओं एवं यहां की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. प्रदेश नेतृत्व ने शानदार प्रदर्शन किया है. लोकसभा में 9 सीटों में झारखंड ने विजय हासिल की है. यह बहुत अच्छा परिणाम है. आने वाले विधानसभा चुनाव की भी भाजपा ने कड़ी तैयारी की है. झारखंड के 52 विधानसभा सीट में अपनी मजबूत पकड़ हासिल करेंगे. इन 52 सीटों पर भाजपा ने लीड किया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. इसे भी पढ़ें -एक्सिस">https://lagatar.in/axis-my-india-chief-said-doing-exit-polls-is-a-loss-making-task-it-only-gives-recognition/">एक्सिस

माई इंडिया के प्रमुख ने कहा, एग्जिट पोल करना घाटे का काम… सिर्फ पहचान मिलती है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp