Search

CM चरणजीत चन्नी ने माना, कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं, यह लिंचिंग का मामला, कार्रवाई होगी

ChandiGarh : पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चंडीगढ़ में कहा कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला नहीं, बल्कि युवक की हत्या की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही मर्डर का केस दर्ज किया जा रहा है.  बता दें कि कपूरथला बेअदबी मामले में पुलिस के साथ सरकार भी कटघरे में  थी. इस घटना को बेअदबी का रूप देने की कोशिश विफल होने और मुख्यमंत्री के दावे के बाद युवक की लिंचिंग करने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/after-sp-leaders-income-tax-raids-on-piyush-jain-who-launched-samajwadi-perfume-notes-were-counted-from-the-machine/">सपा

नेताओं के बाद समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर की रेड, मशीन से नोट गिने गये

नये तथ्यों के बाद एफआईआर में संशोधन कर दिया जायेगा

सीएम चन्नी ने कहा कि कपूरथला मामले की जांच की गयी तो वहां ऐसे कोई सबूत नहीं मिले कि बेअदबी हुई है. कहा कि कपूरथला में पहली मंजिल पर महाराज का स्वरूप रखा हुआ है.  यह मामला हत्या की तरफ जाता है.    जांच हो चुकी है. मामला भी ट्रेस हो चुका है. सीएम के अनुसार नये तथ्यों के बाद अब एफआईआर में संशोधन  कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-investigating-agencies-got-high-grade-explosive-rags-of-dead-body-were-found-only-tattoos-were-found/">लुधियाना

कोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू

  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भीड़ जमा की गयी

कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया था.  पहले उसे बेरहमी से पीटकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भीड़ जमा की गयी.  पुलिस को उसे हिरासत में नहीं लेने दिया गया और गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट कर युवक को मार डाला गया.  हालांकि  मौके पर पहुंचे कपूरथला के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने स्पष्ट कर दिया था कि युवक चोरी के इरादे से आया था. उसने बेअदबी की कोई कोशिश नहीं की थी.

वीडियो में युवक मंदबुद्धि नजर आ रहा था

भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला था. हालांकि इस मामले में केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस को मुकरना पड़ा था.   खबर है कि असली पोल तब खुली, जब एक जिम कर्मचारी ने उसकी वीडियो वायरल की. वीडियो में युवक मंदबुद्धि नजर आ रहा था.  वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और सरकार पर सवाल उठ खड़े हुए कि कपूरथला मामले को जानबूझकर बेअदबी का रंग दिया गया. वह मॉब लिंचिंग थी.

शव पर घाव के 30 निशान, 5 डॉक्टरों ने किया पोस्टमॉर्टम

कपूरथला में लिंचिंग के शिकार शख्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उस पर 30 वार करने की बात सामने आयी है.  जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी, उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान हैं.  संभावना जताई जा रही है कि तलवार से हमले के कारण वह लहूलुहान हो गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट यही कह रही है.  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरिंदर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल के पांच सदस्यीय डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp