Ranchi: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म में बड़का नाला घाट में आदिवासी रीति-रिवाज से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन के दशकर्म की प्रक्रिया पूरी की. 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा. संस्कार भोज में प्रदेश के अलावा देश के कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के शामिल होने की संभावना है.
संस्कार भोज के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए लुकैयाटांड से लेकर कई स्थलों को चिह्नित किया गया है. लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बनकर तैयार है, जबकि चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बनाया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment