Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरा के साथ चुनाव आयोग को भी घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है. 4 नवंबर से 8 नवंबर तक छठ महापर्व है. ये पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं. लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –लोग तेजस्वी यादव को रिजेक्ट करते जा रहे हैंः विजय सिन्हा
चुनाव आयोग से आग्रह कर्मियों की छुट्टी न करें रद्द
सीएम ने चुनाव आयोग से अनुरोध है कि स्पष्ट निर्देश जिले के डीसी, एसपी को दें कि पूजा के लिए इन कर्मियों को छुट्टियां दें, छुट्टियों को रद्द न करें. साथ ही बड़ी संख्या में बस व अन्य वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जब्त कर रखा है. वे इन वाहनों को 02 नवंबर से 08 नवंबर तक अस्थायी रूप से छोड़ें, ताकि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो.
हर वादे को निभाने का ईमानदार प्रयास किया
सीएम ने लिखा है कि आपकी अबुआ सरकार ने तमाम झंझावतों के बावजूद अपने किए हर वादे को पूरी निष्ठा से निभाने का ईमानदार प्रयास किया है. पर मुझे मालूम है कि अभी बहुत से कार्य करने है, तेजी से करने हैं और समय पर करने हैं. इस कार्यकाल में सीखने को बहुत मिला है, जिससे हम सीख लेते हुए आगे और भी तेजी से कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने freebies पर अपनी ही कर्नाटक सरकार को घेरा, वित्तीय संकट पर भड़के
Leave a Reply