Search

सीएम ने सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने की दी अनुमति, जल्द ही सीएस जारी करेंगे एसओपी

Ranchi : कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार कोरोना पाबंदियों को खत्म कर रही है.बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से सरहुल और रामनवमी जुलूस नहीं निकला है. लेकिन इस बार कोरोना में कमी को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने शोभायात्रा निकालने का निर्देश दे दिया है. यह निर्देश मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिया गया हैं. अब मुख्य सचिव इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी करेंगे. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।30 MAR।।लोहरदगा में मिला विस्फोटक।।बिल्डर ज्ञान प्रकाश अरेस्ट।।मोदी का ममता पर निशाना।।पुतिन-जेलेंस्की में हो सकती है सीधी बात!।।पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

4 अप्रैल को सरहुल औऱ 10 अप्रैल को रामनवमी हैं

बता दें कि 4 अप्रैल को सरहुल औऱ 10 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाना है. दोनों त्योहारों में शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा की अनुमति देने के अनुरोध को लेकर रामनवमी से जुड़े कई संगठन और सरहुल से जुड़ी केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीएम से मुलाकात की थी. सीएम ने इस पर कुछ छूट देने का आश्वासन दिया था. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mangla-procession-again-turned-out-a-large-number-of-people-participated/">हजारीबाग

:  फिर निकला मंगला जुलूस,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कोविड गाइडलाइन के तहत भीड़ एकत्रित करने की अनुमति होगी

सूत्रों के मुताबिक, इस बार कोविड गाइडलाइन की कुछ पाबंदियों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति राज्य सरकार देगी. इसके तहत मास्क लगाना आवश्यक होगा. साथ ही कोविड गाइडलाइन के तहत भीड़ एकत्रित करने की अनुमति होगी. एक से दो दिनों में मुख्य सचिव शोभायात्रा को लेकर एसओपी जारी कर देंगे. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-bpsc-67th-pt-postponed-for-the-third-time-now-the-exam-will-be-held-on-may-8/">बिहार

: तीसरी बार टली बीपीएससी 67वीं पीटी, अब आठ मई को होगी परीक्षा

गृह मंत्रालय ने भी आपदा प्रबंधन द्वारा लगायी गयी पाबंदियों को हटा लिया है

इससे पहले कोरोना की वजह से वर्ष 2020 और 2021 में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी. वर्ष 2020 में लॉकडाउन लगा हुआ था और 2021 में दूसरी लहर के चलते सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. इस बार राज्य में कोरोना के केस बहुत कम हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने भी आपदा प्रबंधन द्वारा लगायी गयी पाबंदियों को हटा लिया है. इसे भी पढ़ें - फिर">https://lagatar.in/then-the-price-of-petrol-and-diesel-increased-by-80-paise-for-the-7th-time-in-8-days/">फिर

80 पैसे बढ़ा पेट्रोल- डीजल का दाम, 8 दिन में 7वीं बार इजाफा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp