संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें
बैठक में सीएम हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्रएं और अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है. वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए. उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें. सीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करने वालों पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है, यह जानकारी अखाड़ा समितियों को दें ताकि नियम का उल्लंघन नही हो. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से नजर रखी जाए. शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें. शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें. पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील किया जाए की किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गाना नही बजाई जाए. सीएम ने कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा देखने के बाद घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें.शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाएं
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभा यात्राओं पर बाइक रैली निकालने की नई परंपरा की शुरुआत हो रही है. किसी भी हाल में बाइक रैली न निकले यह सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है. बाइक रैली पर मजबूती के साथ रोक लगाई जाए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहें. किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हैडक्वाटर तथा कंट्रोल रूम को शीघ्र दें. पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखें. सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक म्यूजिक सिस्टम को बंद कराई जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके. सीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इस निमित्त पूरी तत्परता के साथ पुलिस प्रशासन अपना कार्य करे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…
Leave a Comment