Search

UPA विधायक संग सीएम ने की बैठक, विपक्ष के सवालों पर दिये जवाबों की सराहना की

Ranchi   :  झारखंड विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति को कुछ दिन ही शेष बचे हैं. सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी बातों को रखेंगे. मंगलवार को उन्होंने कहा कि वे बुधवार को बताएंगे कि किन परिस्थितियों में उनकी सरकार ने राज्य की व्यवस्था चलायी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर शाम अपने आवास पर यूपीए विधायक दल की एक बैठक भी बुलायी. दरअसल सीएम ने यह बैठक इसलिए बुलायी थी कि क्योंकि सत्र के पहले मुख्यमंत्री यूपीए की बैठक करते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के रांची आगमन के कारण यूपीए की बैठक नहीं हो पायी थी. ऐसे में यूपीए बैठक का कल्चर नहीं टूटे, इसलिए सीएम ने अपने आवास पर यूपीए विधायकों की बैठक बुलायी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/2cm1-1.jpg"

alt="" width="1024" height="682" />

सीएम ने सभी विधायकों की समस्याओं को सुना

सूत्रों के मुताबिक सीएम ने इस दौरान जेएमएम सहित अपने सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों की काफी सराहना की. पूरे बजट सत्र में यूपीए विधायकों ने जिस तरह से भाजपा के किये सवालों का जवाब देने का काम किये हैं, उससे सीएम हेमंत सोरेन काफी खुश थे. यूपीए बैठक के दौरान सीएम ने सभी विधायकों की समस्याओं को सुना. सदन के बचे तीन दिनों में विपक्ष के सवाल पर जवाब कैसे दिया जाएगा, इस पर रणनीति बनी. उसके बाद सीएम ने सभी विधायकों संग डिनर भी किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/3cm1-1.jpg"

alt="" width="1024" height="682" /> इसे भी पढ़ें – अफसरों">https://lagatar.in/cm-spoke-to-chief-secretary-and-dgp-on-the-displeasure-of-the-mlas-with-the-officers/">अफसरों

से विधायकों की नाराजगी पर सीएम ने मुख्य सचिव व डीजीपी से बात की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp