Search

कड़िया मुंडा से सीएम हेमंत, बाबूलाल सहित कई नेताओं ने अस्पताल में की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी

Ranchi :  पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता आज बुधवार को अस्पताल पहुंचे और कड़िया मुंडा से मिलकर उनका हालचाल जाना. 

Uploaded Image


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने मेडिका अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने इलाजरत चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी अस्पताल में कड़िया मुंडा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

 

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 30 मिनट में पहुंचाया गया रांची

जानकारी के अनुसार, कड़िया मुंडा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें  खूंटी से रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया. प्रशासन की तत्परता और ग्रीन कॉरिडोर की मदद से महज 30 मिनट में उन्हें एंबुलेंस के जरिए मेडिका पहुंचाया गया. फिलहाल

 

वरिष्ठ चिकित्सक की देखरेख में चल रहा इलाज

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कड़िया मुंडा को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मंगलवार को स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें खूंटी से रांची लाया गया. उन्हें मेडिका अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उनका इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अब उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें आईसीयू से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

खूंटी से आठ बार सांसद रह चुके हैं कड़िया मुंडा 

गौरतलब है कि कड़िया मुंडा झारखंड के खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आठ बार सांसद रह चुके हैं और लंबे समय तक संसद तथा केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राज्य के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp