Search

सीएम और राज्यपाल ने 12वीं साइंस-कॉमर्स के सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जैक 12वीं साइंस और कॉमर्स के सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं) कॉमर्स और साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं, जोहार करता हूं.

 

 

वहीं राज्यपाल ने भी पोस्ट कर विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की इंटरमीडिएट (विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp