Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित "करम पूर्व संध्या समारोह " कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें एक समृद्ध सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत दी है. पूरा आदिवासी समाज एकजुट रहकर इस विरासत को इसी प्रकार आगे बढ़ाएं.
आज की युवा पीढ़ी सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने रही
आदिवासी समुदाय की सुरक्षा के लिए देश में कई कायदे-कानून और व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. पूरी दुनिया में आदिवासी समाज के प्रति हमेशा विचार-विमर्श होता रहा है.
आज आदिवासी समाज कई कारणों और नीतियों की वजह से इधर-उधर बिखर जा रहे हैं, लेकिन वर्तमान पीढ़ी अलग-अलग प्लेटफार्म और माध्यमों के जरिए हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो परिणाम अवश्य बेहतर होंगे
सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मनाएं,
आज बहुत ही खुशी का माहौल है. राज्य के अलग-अलग गांव, मोहल्ले व टोलों में करम महोत्सव मनाया जा रहा है.
सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि जहां-जहां हमारे आदिवासी समुदाय के लोग बसे हैं, वहां भी करम महोत्सव की तैयारी की गई है. सभी लोग बहुत धूमधाम से करम महोत्सव मना रहे हैं.
आदिवासी समाज के लोग इसी तरह एक साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो परिणाम अवश्य बेहतर होंगे. करम महोत्सव पर ऐसा ही हर्ष और खुशी का माहौल पूरे राज्य में बना रहे, यही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.
हर हाल में समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे अगुवा मार्गदर्शकों ने जो समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हमें सौंपी है, उसे हर हाल में आगे बढ़ाना है. यही राज्य सरकार के साथ-साथ हम सभी की जिम्मेदारी है.
आदिवासी समाज के अंदर की कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही सरकार
झारखंड सरकार आदिवासी समाज के अंदर की कमियों को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रही है. लेकिन इस प्रयास में सफलता तभी मिलेगी जब पूरा समाज एक होकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाएगा. आप सभी जिस उत्साह के साथ संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं, यह हमें प्रेरित करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment