Search

CM हेमंत 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में हुए शामिल

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा में आयोजित 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पुलिस प्रतियोगिताओं और तकनीकी अनुसंधान श्रेणियों में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग किसी भी राज्य की रीढ़ होता है. वर्तमान दौर में पुलिस की जिम्मेदारियां चुनौतीपूर्ण हैं और विकास के साथ उनकी जटिलताएं भी बढ़ रही हैं.

 

उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में पुलिस बल को अधिक दक्ष और सक्षम बनाना अत्यंत आवश्यक है. राज्य सरकार पुलिस विभाग को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

 

मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्राप्त अनुभव को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करना ही वास्तविक सफलता है.

 

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगामी अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करेंगे.

 

कार्यक्रम में डीजीपी अनुराग गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक एसीबी प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान मनोज कौशिक सहित पुलिस विभाग के गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp