Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचे. उन्होंने गांववासियों के साथ अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म को लेकर विस्तृत चर्चा की. "तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म" जैसे परंपरागत धार्मिक रीति-रिवाजों की तैयारियों की जानकारी ली. ग्रामीणों से इन परंपराओं से जुड़े अनुभव व सुझाव भी सुने.
गांववासियों ने सीएम से स्थानीय परंपराओं की जानकारी साझा करते हुए गुरुजी को श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को याद किया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को ईश्वर से संबल प्रदान करने की कामना की. मुख्यमंत्री ने भी कर्मकांड से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि सभी अनुष्ठान स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुरूप पूरे सम्मान के साथ संपन्न किए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment