Ranchi : रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयुष के 173 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसी के साथ 297 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. एनीमिया मुक्त भारत और झारखंड बनाने के लिए कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा एनीमिया किट का लोकार्पण किया गया.
इसे भी पढ़ें –BIG BREAKING :पूर्व MLA ममता देवी को गोला केस में HC से मिली बेल, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है हमारी सरकार: हेमंत सोरेन
नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सीएम ने संबोधित किया. कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. अपने कर्तव्यों का निर्वहन कैसे करना है, ये आप भली भांति समझते हैं. आपके सामने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर दिन हर पल कई चुनौती आएंगी. इस चुनौती से आप कैसे सामना करते हैं, ये आपलोगों पर निर्भर करेगा. सरकार ने आज से आपकी जिम्मेदारी ली है. अब आप राज्य के गांव-गरीब आवाम की जिम्मेदारी लीजिए.
कल्याणकारी सोच के साथ आगे बढ़ी रही है हमारी सरकार
सीएम ने कहा कि रिम्स झारखंड के स्वास्थ की रीढ़ के रूप में खड़ा है. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय मशीनों का उद्घाटन किया गया. हमारा संकल्प है कि हर एक व्यक्ति को बेहतर सुविधा मिले. सरकारी-गैर सरकारी समाजसेवी लोग भी काम कर रहे हैं. लेकिन भारत और झारखंड के 70-80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. इनका विश्वास सरकारी व्यवस्था पर होती है. और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ही पहुंचते हैं. सरकार को संवेदनशील, मानवता की भूमिका और कल्याणकारी सोच के साथ आगे बढ़ना पड़ता है. सरकार सभी को समान नजरों से देखने का संकल्प लेती है और चलती है. इसी दिशा में रिम्स परिसर में अलग-अलग विभागों में मशीनें लगाई है. हमारी सरकार ने पूर्व में भी आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की है. आने वाले समय में नर्सों, टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों की भी नियुक्ति होगी. आपकी हर जरूरतों को सरकार पूरी करेगी.
राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाना है स्वास्थ्य सुविधा : बन्ना गुप्ता
स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मियों का मैं स्वागत-अभिनंदन करता हूं. कोरोना काल में हमारे मुख्यमंत्री ने धैर्य खोए बगैर राज्य को विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकाला. कप्तान की भूमिका में अपने राज्य के कर्मचारियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों का हौसला बढ़ाया. राज्य को कोरोना से बचाने का काम किया. हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इसकी बानगी है कि रिम्स में कई अत्याधुनिक उपकरणों का शुभारंभ किया गया है. बन्ना ने कहा कि राज्य के अंतिम पायदान तक स्वास्थ सुविधा पहुंचाना है. उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से कहा कि आप नौकरी नहीं लोगों की सेवा करें.
आज JPSC अंतर्गत नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों और आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का सौभाग्य मिला।
आज से सरकार ने आपका जिम्मा लिया है, लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना अब आपके कंधों पर है।
आपके सहयोग से हम राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़… pic.twitter.com/PPyxBSPd6x— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 5, 2023
निस्वार्थ भाव से झारखंड की जनता की करें सेवा: अरुण कुमार सिंह
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. नियुक्त हुए लोगों से अपील है कि जनता की सेवा निस्वार्थ भाव से करेंगे. सरकार आपके लिए बेहतर माहौल, इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरण देने के लिए काम करेगी. राज्य में 745 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं. 50-50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण रांची और जमशेदपुर में किया जाएगा. वहीं 10-10 बेड का अस्पताल देवघर, दुमका, पलामू, गढ़वा में बनाया जाएगा.
मंच पर ये रहे मौजूद
नगर विकास सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की, अलर्ट रहने का निर्देश