Search

CM हेमंत ने वकीलों को दी हेल्थ बीमा योजना की सौगात, बना पहला राज्य

वकीलों को स्वास्थ्य बीमा योजना देने वाला पहला राज्य बना झारखंड
Ranchi :   झारखंड हाईकोर्ट और राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रैक्टिस कर रहे हजारों वकीलों और उनके आश्रितों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत ऑडिटोरियम में चिकित्सा बीमा योजना का औपचारिक शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने  अधिवक्ताओं को अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी सौंपा. झारखंड पहला राज्य है, जहां वकीलों और उनके परिवारों के लिए खास स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-18-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें किचिकित्सा बीमा योजना से झारखंड के करीब 27,000 अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा. इस योजना का मकसद अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य से जुड़ी आर्थिक समस्याओं से राहत देना है. अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सुदिव्य सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी, संजय यादव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, महाधिवक्ता व स्टेट बार काउंसिल के सदस्य, अलग अलग जिलों के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव समेत हाईकोर्ट के हजारों वकील मौजूद रहे.
Follow us on WhatsApp