Ranchi : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर मिस सुनीता राजन के साथ विस्तृत संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने दावोस में झारखंड की सहभागिता के उद्देश्य, राज्य की प्राथमिकताएं और अगले 25 वर्षों के लिए दीर्घकालिक विकास विजन साझा किया.
यह एक युवा झारखंड है : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अब केवल खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रीन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, क्रिटिकल मिनरल्स, स्वच्छ ऊर्जा, मानव संसाधन विकास और समावेशी आर्थिक वृद्धि के क्षेत्रों में नई पहचान बना रहा है. उन्होंने जोर दिया कि यह एक युवा झारखंड है, जो पहली बार दावोस जैसे वैश्विक मंच पर अपने सामर्थ्य, संभावनाओं और विजन के साथ उपस्थित हुआ है.
संतुलित, टिकाऊ व रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल पर कार्य कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया किया कि झारखंड सरकार अगले 25 वर्षों के लिए संतुलित, टिकाऊ और रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल पर कार्य कर रही है, जिसमें वैश्विक निवेश, तकनीक हस्तांतरण और संस्थागत साझेदारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
अक्टूबर में भारत में होगा ग्लोबल स्पेशल राउंडटेबल कार्यक्रम
ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता राजन ने मुख्यमंत्री को भारत में आगामी अक्टूबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल स्पेशल राउंडटेबल कार्यक्रम में भाग लेने का औपचारिक आमंत्रण दिया गया.
इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम में फॉर्च्यून 500 कंपनियों के प्रमुख, वैश्विक उद्योग जगत के नेता और नीति-निर्माता शामिल होंगे. हेमंत सोरेन ने इस संवाद को झारखंड के लिए वैश्विक मंचों पर विकास यात्रा और निवेश संभावनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.
ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक : व्यापार-वित्त की जानकारी का प्रमुख वैश्विक प्लेटफॉर्म
गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक मीडिया, ब्लूमबर्ग मीडिया के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है, जो एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में व्यापार, वित्त और बाज़ार से जुड़ी सूचनाएं टीवी, डिजिटल, प्रिंट और वैश्विक आयोजनों के माध्यम से उपलब्ध कराता है.

Leave a Comment