Ranchi : नामकुम के खोजाटाली में हुई मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अपने आप में अनोखा रहा. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन की जबरदस्त इंट्री हुई. मंच के सामने बने रैंप पर चलकर सीएम हेमंत सोरेन स्टेज पर पहुंचे. रैंप पर चलते हुए हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने वहां मौजूद महिलाओं के बीच पुष्प वर्षा की. महिलाओं ने भी जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम के अंत में सीएम ने रैंप पर चलकर महिलाओं से बात की. पूछा इस पैसे का क्या उपयोग कीजिएगा. महिलाओं ने कहा कि इस पैसे का उपयोग छोटे-छोटे खर्च में करेंगे. सास-ससुर के पास हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. भविष्य के लिए बचत भी करेंगे. बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खर्च करेंगे.
समूह में 500 से 1000 रुपए भी कर सकते हैं जमा : सीएम
सीएम ने कहा कि महिलाएं समूह में 500 से 1000 रुपए भी जमा कर सकती है. एक महिला ने कहा कि दैनिक खर्च के साथ बेटी की पढ़ाई पर खर्च करेंगे. पोषण पर खर्च करेंगे. पहले पति पर निर्भर रहते थे, अब गर्व के साथ खर्च करेंगे. एक महिला ने कहा कि जो पैसा मिला, उससे बच्चे का फीस दे दिये.
Hemant na achcha kam kar rahe hain