Search

सीएम हेमंत ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-भाजपा ने गिरने की सारी हदें पार की

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंनें सोशल मीडिया पोस्ट पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि अपनी निश्चित हार देख भाजपा और उनके नेतागण अब गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं. यह काफी शर्मनाक है. दरअसल हेमंत सोरेन ने जो तस्वीर शेयर की है वह झामुमो का लेटर पैड है, जिसमें लिखा हुआ है कि धनवार से झामुमो उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है. साथ ही उम्मीदवार के तौर पर अपना समर्थन वापस लिया जाता है. इस लेटर पैड में पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय का भी हस्ताक्षर है. बताते चलें कि निजामुद्दीन अंसारी धनवार से झामुमो के उम्मीदवार हैं. इसे भी पढ़ें - गोधरा">https://lagatar.in/film-the-sabarmati-report-made-on-godhra-incident-is-tax-free-in-madhya-pradesh/">गोधरा

कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp