Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम के साथ कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. जानकारी के अनुसार, सीएम ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित भी किया. इसके बाद सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की. साथ ही उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित भी किया. जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में एम के स्टालिन, ममता बनर्जी, भगवंत मान, तेजस्वी .यादव सहित गैर भाजपा शासित प्रदेशों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले में शहीद जवानों को सीएम और बाबूलाल ने दी श्रद्धांजलि
Leave a Reply