Search

हैदराबाद में इलाजरत बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के परिजनों से मिले सीएम हेमंत, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Ranchi : अपनी मां के इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों हैदराबाद में हैं. मंगलवार को उन्होंने हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation centre पहुंचकर भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में विधायक की पत्नी तारा देवी और अन्य परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/preparation-to-attack-corruption-jsbcs-instructions-to-lawyers-do-not-get-work-done-by-giving-bribe-strict-action-will-be-taken/">भ्रष्टाचार

पर प्रहार की तैयारी: JSBC का वकीलों को निर्देश, घूस देकर ना कराएं काम, होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि पिछले एक वर्ष से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो अस्वस्थ चल रहे हैं. उनका इलाज हैदराबाद के HCAH suvitas Rehabilitation centre में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है. मुख्यमंत्री ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-lord-parshuram-prakatya-utsav-celebrated-with-gaiety/">चाईबासा

: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव
इससे पहले मुख्यमंत्री सोमवार को हैदराबाद के Asian Institute Of Gastroenterology (AIG) में इलाज करा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ को देखने पहुंचे थे. सीएम ने रांची सांसद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशल क्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp