Search

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर CM हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, कहा-झारखंड आंदोलन के स्तंभ थे दादा

कहा – झारखंड आंदोलन के स्तंभ थे दादा Ranchi :   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ स्तंभ रहे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी, झामुमो के स्तंभ और मेरे अभिभावक आदरणीय दादा स्व. दुर्गा सोरेन जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. अपने संदेश में हेमंत सोरेन ने ‘स्व. दुर्गा सोरेन अमर रहें’ और ‘जय झारखंड’ के नारे के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1925100687295135913

स्व. दुर्गा सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक नेताओं में से एक माने जाते हैं. उन्होंने झारखंड राज्य की मांग को लेकर हुए लंबे आंदोलन में न केवल सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि आदिवासी समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई को भी नई दिशा दी थी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-calls-operation-sindoor-delegation-a-pr-stunt-accuses-centre-of-trying-to-divert-attention/">कांग्रेस

ने ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन को पीआर स्टंट बताया, मोदी पर ध्यान भटकाने का आरोप
Follow us on WhatsApp