सरकार का SC में हलफनामा, दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगा सकते…
महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया
class="aligncenter wp-image-1018405 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/MAHUA1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने बताया कि महाकुंभ से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई. कार मैं खुद चला रहा था. नींद आने के कारण कार खड़ी गाड़ी से टकरा गयी. बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं. उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी. मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा कि महुआ माजी जी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर दुखद है. पूरा झारखंड उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिजनों के घायल होने की खबर मिली. बाबा बैद्यनाथ से उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर">https://lagatar.in/akash-roy-monu-close-to-gangster-aman-sahu-will-be-shifted-from-simdega-jail-to-madhupur-jail/">गैंगस्टर
अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल किया जाएगा शिफ्ट
Leave a Comment