Search

CM हेमंत सोरेन और कल्पना ने की महुआ माजी से मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने एचबी रोड स्थित ऑर्किड अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों से महुआ माजी के स्वास्थ्य में सुधार और उनके उपचार से संबंधित जानकारी ली. गौरतलब है कि महुआ माजी और उनके परिजन महाकुंभ स्नान कर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे. बुधवार की सुबह लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वे और उनके परिजन घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने अस्पताल पहुंचकर न केवल सांसद के स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि उनके परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-affidavit-in-sc-guilty-leaders-cannot-be-banned-for-life-from-contesting-elections/">केंद्र

सरकार का SC में हलफनामा, दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगा सकते…

महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/MAHUA1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1018405 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/MAHUA1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने बताया कि महाकुंभ से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई. कार मैं खुद चला रहा था. नींद आने के कारण कार खड़ी गाड़ी से टकरा गयी. बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि महुआ माजी का बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं. उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी. मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा कि महुआ माजी जी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर दुखद है. पूरा झारखंड उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिजनों के घायल होने की खबर मिली. बाबा बैद्यनाथ से उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर">https://lagatar.in/akash-roy-monu-close-to-gangster-aman-sahu-will-be-shifted-from-simdega-jail-to-madhupur-jail/">गैंगस्टर

अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल किया जाएगा शिफ्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp