Search

मधुपुर उपचुनाव : सीएम हेमंत सोरेन ने सुरक्षित रहकर मतदान करने की अपील की

Madhupur :  मधुपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 487 बूथों पर हो रही है. मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी के गंगा नारायण सिंह और यूपीए की तरफ से हफीजुल हसन समेत चुनाव में खड़े सभी 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है. वोटिंग को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जनता से अपील की है.

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1383243409570234375



सीएम ने लोगों से की अपील 

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि आज मधुपुर विधानसभा अपने भविष्य का फैसला कर रहा है.  सभी मधुपुर वासियों से अपील है आज इस उपचुनाव में सभी नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, आप अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.

सभी बूथों के पास मौजूद है एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम

मतदान के समय तक सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे. सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध है. इसके अलावा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रतिनियुक्त है, जो समय-समय पर पोलिंग पदाधिकारियों को फोन कर चुनाव की गतिविधियों की जानकारी ले रहे है.

245 बूथों पर वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 245 बूथों पर वेबकास्टिंग सुविधा सुनिश्चित की गयी है. लाइव वेबकास्टिंग के तहत निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारी भी मतदान केंद्र की पूरी स्थिति पर नजर रख रहे है. वेबकास्टिंग के जरिए प्रशासन की भी सीधी नजर मतदान केंद्रों पर है. समाहरणालय में आधुनिक सुविधाओं से लैस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां बड़ी स्क्रीन पर वेबकास्टिंग से जुड़ी टीमें बूथ की एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही है.

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त मात्रा में फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को 24×7 एक्टिव रहने का निर्देश है. सभी सीमाओं पर नाके लगाये गये हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को संयुक्त रूप से तैनात किया गया हैं. इसके अलावे क्यूआरटी टीम पूरी तरह से सक्रिय है.

https://lagatar.in/?p=51046



https://lagatar.in/clouds-may-rain/50967/



https://lagatar.in/today-is-the-fifth-day-of-navratri/50704/



 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp