Search

सीएम हेमंत सोरेन, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, सीएम ने कहा- लता जी का निधन देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति

Ranchi : देश की जानी मानी गायिका लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह हो गया है. निधन के बाद कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्ववीट कर दुख जताया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत रत्न, स्वर कोकिला आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन हम सभी देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.

बाबूलाल मरांडी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया है. उन्होने कहा कि अपने स्वरों से पूरे विश्व में भारतीय संगीत को प्रतिष्ठा दिलाने वाली सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन की दुःखद ख़बर से मन व्यथित है. माँ सरस्वती लता दीदी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp