Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम ने लिखा है कि अबुआ सरकार के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के लिए सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. झारखंड के वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है. शपथ ग्रहण के बाद हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों ने झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन से आर्शीवाद भी लिया.
अबुआ सरकार के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के लिए सभी माननीय मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
झारखण्ड के वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है।
जय झारखण्ड!
जय जय झारखण्ड! pic.twitter.com/QoIMgOPoq4— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 5, 2024
इसे भी पढ़ें –भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हल्ला बोला, कहा, गद्दार कहने में कोई झिझक नहीं