संस्थान को और बेहतर बनाने पर महानिदेशक के साथ की चर्चा
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची स्थित श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे परिसर का भ्रमण किया. संस्थान के महानिदेशक एल खियांग्ते से उन्होंने भवन में स्थित लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, ऑडिटोरियम इत्यादि के उपयोगिता, रखरखाव सहित अन्य संबंधित विषयों की जानकारी ली. उन्होंने महानिदेशक से इसपर भी चर्चा की कि भविष्य में यहां और क्या बेहतर किया जा सकता है. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के महानिदेशक श्री एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
संस्थान की उपयोगिता और बढ़ाने की कोशिश
एटीआई के नाम से मशहूर इस संस्थान की स्थापना 1952 में हुई थी. राजधानी के वीआईपी इलाके- मेयर्स रोड स्थित इस संस्थान के पास बहुत खूबसूरत भवन और छात्रावास है. यहां की पुस्तकालय में अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह है. अक्टूबर 2001 में संस्थान के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने पहली बार एटीआई को आम नागरिकों के लिए खोल दिया. अखबारों में विज्ञापन देकर इच्छुक नागरिकों से प्रशिक्षण हेतु आवेदन मांगे गए. उनमें से निर्धारित मापदंड के आधार पर प्रशिक्षुओं का चयन करके एक बार में लगभग 30 से 40 प्रशिक्षार्थियों के चार-चार बैच बनाए गए. उन्हें तीन-तीन दिनों का प्रशिक्षण दिया गया.
जरूरतमंद प्रशिक्षार्थियों को आवासीय सुविधा भी प्रदान की गई. बाद के दौर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से भी विद्यार्थियों के बैच बुलाए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब इस संस्थान की उपयोगिता को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चंद शराब कारोबारियों के गोद में खेलने की तैयारी कर चुकी है हेमंत सरकार- BJP