Search

ईडी के अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार समेत अन्य के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाना में दर्ज कराया मामला, जानिये पूरा मामला

Ranchi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार समेत अन्य के खिलाफ बुधवार ( 31जनवरी) को एसटी एससी थाना में मामला दर्ज कराया है. एसटी एससी थाना कांड संख्या 06/24 दर्ज किया गया है. दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि जब मैं रांची आया तो मैंने 30 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया में भी सर्च करने वाले इन अधिकारियों की करतूत देखी. मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने के लिए झारखंड भवन, नई दिल्ली और 5/01, शांति निकेतन, नई दिल्ली में ऑपरेशन किया गया. मीडिया में स्थानीय कवरेज, जैसा कि नीचे बताया गया है, अनुसूचित जनजाति के सदस्य के रूप में मेरे खिलाफ बनाई गई है. 27 और 28 जनवरी 2024 को, मैंने नई दिल्ली का दौरा किया और शांति निकेतन जिसे झारखंड राज्य द्वारा आवास एवं कार्यालय उपयोग हेतु पट्टे पर लिया गया है, वहां रुका. 29 जनवरी 2024 को, मुझे पता चला कि ईडी के अधिकारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस परिसर में कथित तलाशी ली थी. यह कथित तलाशी मुझे बिना किसी सूचना के ली गई थी.

आम जनता की नजरों में मेरी बदनामी हो

सीएम ने दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा है कि ईडी के अधिकारियों ने मुझे 29 और 31 जनवरी को रांची में उपस्थित रहने के लिए कहा था, हालांकि, राष्ट्रीय और झारखंड स्थित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा व्यापक कवरेज से, यह स्पष्ट है कि ईडी अधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी थी, ताकि मीडिया में तमाशा बनाया जा सके और आम जनता की नजरों में मेरी बदनामी हो. मुझे 30 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि ईडी के अधिकारियों ने चुनिंदा गलत सूचना लीक की है कि आवास परिसर से जब्त की गई नीली बीएमडब्ल्यू कार मेरी है, मेरे पास से भारी मात्रा में अवैध नकदी मिली थी. परिसर, में मिले बीएमडब्लू निर्मित उस कार का मालिक मैं नहीं हूं, जिसके मालिक होने का दावा ईडी के अधिकारियों ने किया है. ईडी के अधिकारियों और अज्ञात अन्य लोगों ने, जो किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य नहीं हैं, जानबूझकर मुझे सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए यह कृत्य किया है. इसे भी पढ़ें : JSSC">https://lagatar.in/lathi-charge-on-candidates-gheraoing-jssc-office/">JSSC

अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी का कांच तोड़ा, पत्रकारों के साथ भी की मारपीट, एसपी पहुंचे
Follow us on WhatsApp