- बोले- अगर मैं डॉक्टर होता तो राज्य के किसी कोने में जाने को हो जाता तैयार
- -रांची में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना
- -शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में आयी कमी
- - 193 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत
- - 49 ट्रॉमा सेंटर में 10 ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार
की न्यूज डायरी।।05 JULY।।कांट्रैक्ट महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश।।तबरेज के हत्यारों को सजा।।रांची में सरेशाम हत्या।।नेपाल के पानी से बिहार में बाढ़!।।सीधी की घटना पर राहुल ने बीजेपी को घेरा।।समेत कई अहम खबरें।। [caption id="attachment_689353" align="alignnone" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1066" /> कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य[/caption]
मंच से कहना आसान, काम करना कठिन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा राज्य आगे बढ़ रहा है. जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए नए आयाम रच रहा है. मंच से कहना आसान है, लेकिन काम करना कठिन है. स्वास्थ्य का क्षेत्र चुनौतियों से भरा हुआ है. सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एक समान मिले ऐसी हमारी सोच है. वहीं पंचायत स्तर पर दवा दुकान खोले जाएंगे और स्नातक पास लड़कों को स्वरोजगार दिया जाएगा. रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेंगे.राज्य के स्वास्थ व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलावः बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है. कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करके आगे बढ़े हैं. एमबीबीएस, आयुष और डेंटल के चिकित्सकों को नियुक्त किया गया.ग्रामीण क्षेत्र में देंगे अपनी सेवाः अरुण सिंह
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज राज्य में कई महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई है. 206 नए एम्बुलेंस का संचालन होगा. 51 एएलएस, 131 बीएलएस, 24 नियोनेटल (बच्चों) के लिए एम्बुलेंस हैं. नए दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. ये सभी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा देंगे. इसे भी पढ़ें- अजित">https://lagatar.in/35-mlas-came-in-ajit-pawars-meeting-and-13-in-sharad-pawars-meeting/">अजितपवार की बैठक में 35 और शरद पवार की मीटिंग में 13 विधायक आये, गिले-शिकवे के साथ आरोप-प्रत्यारोप के तीर चले
Leave a Comment