Search

सीएम हेमंत सोरेन ने 38 डेंटिस्ट को सौंपा नियुक्ति पत्र

मुख्य बातें
  • बोले- अगर मैं डॉक्टर होता तो राज्य के किसी कोने में जाने को हो जाता तैयार
  • -रांची में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना
  • -शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में आयी कमी
  • - 193 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत
  • - 49 ट्रॉमा सेंटर में 10 ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार
Ranchi: स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने  38 डेंटिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपा. चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मैं डॉक्टर होता तो राज्य के किसी भी कोने में जाने के लिए तैयार हो जाता. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी व्यवस्था कायम करने जा रहा हूं, जिससे दूसरे राज्यों के मरीज भी झारखंड में आकर अपना इलाज कराएंगे. वहीं बरसात को देखते हुए सीएम ने सर्पदंश की दवा का स्टॉक राज्य के सभी अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि आईपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 206 नए एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. वहीं नागरमल मोदी सेवा सदन में रीजनल ब्लड ट्रांसमीशन सेंटर का उद्घाटन, सदर अस्पताल धनबाद और देवघर के मधुपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उदघाटन किया गया. साथ ही पांच मेडिकल मोबाइल यूनिट (एंबुलेंस) और स्माइल फाउंडेशन के साथ एमओयू भी किया गया. वहीं ममता वाहन ऐप, आयुष्मान ऐप तथा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप लॉन्च किया गया. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।05 JULY।।कांट्रैक्ट महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश।।तबरेज के हत्यारों को सजा।।रांची में सरेशाम हत्या।।नेपाल के पानी से बिहार में बाढ़!।।सीधी की घटना पर राहुल ने बीजेपी को घेरा।।समेत कई अहम खबरें।।
[caption id="attachment_689353" align="alignnone" width="1599"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-9.jpg"

alt="" width="1599" height="1066" /> कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य[/caption]

मंच से कहना आसान, काम करना कठिन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा राज्य आगे बढ़ रहा है. जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए नए आयाम रच रहा है. मंच से कहना आसान है, लेकिन काम करना कठिन है. स्वास्थ्य का क्षेत्र चुनौतियों से भरा हुआ है. सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एक समान मिले ऐसी हमारी सोच है. वहीं पंचायत स्तर पर दवा दुकान खोले जाएंगे और स्नातक पास लड़कों को स्वरोजगार दिया जाएगा. रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेंगे.

राज्य के स्वास्थ व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलावः बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है. कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करके आगे बढ़े हैं. एमबीबीएस, आयुष और डेंटल के चिकित्सकों को नियुक्त किया गया.

ग्रामीण क्षेत्र में देंगे अपनी सेवाः अरुण सिंह

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज राज्य में कई महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई है. 206 नए एम्बुलेंस का संचालन होगा. 51 एएलएस, 131 बीएलएस, 24 नियोनेटल (बच्चों) के लिए एम्बुलेंस हैं. नए दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. ये सभी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा देंगे. इसे भी पढ़ें- अजित">https://lagatar.in/35-mlas-came-in-ajit-pawars-meeting-and-13-in-sharad-pawars-meeting/">अजित

पवार की बैठक में 35 और शरद पवार की मीटिंग में 13 विधायक आये, गिले-शिकवे के साथ आरोप-प्रत्यारोप के तीर चले

38 दंत चिकित्सकों में पांच को सांकेतिक रूप से सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

-डॉ ऐश्वर्या नेहा तिग्गा -डॉ अंकुर बिहान -डॉ कृष्ण राम -डॉ सोनी कुमारी -डॉ अंजली भगत

ये रहे मौजूद

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, सीएम के सचिव विनय चौबे, सीएम के प्रधान सचिव वंदना दादेल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp