Search

सीएम हेमंत सोरेन ने कोडरमा में कोविड हॉस्पिटल का किया ऑनलाइन उद्घाटन

  • 110 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड से लैस है नवनिर्मित अस्पताल
  • 140 साधारण बेड के साथ आईसीयू की भी सुविधा
  • डीसीएचसी डोमचांच को यहां शिफ्ट किया जाएगा
  • सदर हॉस्पिटल में 20 ऑक्सीजन  युक्त बेड की होगी शुरुआत

Ranchi/Koderma: सीएम हेमंत सोरेन ने कोडरमा में नवनिर्मित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है. शहर के माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकारी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही डीसीएचसी डोमचांच को भी पूरी तरह यहां स्थान्तरित कर दिया जाएगा.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/05_05_2021-kodermacovidhospital_21617439.jpg"

alt="" class="wp-image-60185" width="923" height="767"/>
कोडरमा में नवनिर्मित सरकारी कोविड अस्पताल की तस्वीर

110 ऑक्सीजन बेड और 140 साधारण बेड की व्यवस्था

इस कोविड अस्पताल में 110 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन युक्त हैं. इसके साथ साथ 140 अन्य बेड बगैर ऑक्सीजन वाले मरीजों के लिए रहेंगे. जरूरत के अनुसार इन बेड़ों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

आईसीयू बेड की व्यवस्था

गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रख गहन चिकित्सा दी जाएगी. इसके लिए अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट की भी व्यवस्था रहेगी. वेंटिलेटर और अन्य आधुनिक तकनीक की सहायता मरीजों का इलाज किया जाएगा.

डीसीएचसी डोमचांच का सरकारी कोविड अस्पताल में होगा विलय

बता दें कि 1 वर्ष पूर्व डोमचांच के डीसीएच का संचालन कोविड मरीजों के लिए किया जा रहा है. बीच में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी होने के कारण इसे बंद भी कुछ दिनों के लिए किया गया था, बाद में पुनः इसका संचालन प्रारंभ कर दिया गया. डोमचांच का कोविड सेंटर कोडरमा शहर से तकरीबन 14 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. सीमित चिकित्सा कर्मी एवं संसाधन के कारण इसकी मॉनिटरिंग करने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी. कोडरमा में ही एक जगह केंद्रीकृत रूप से अस्पताल बनने से चिकित्सकों की कमी को कुछ हद तक भरपाई किया जा सकती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/bedd2c9d-345d-40ad-bcbb-55a5b4697e7e-1024x576.jpg"

alt="" class="wp-image-60191"/>
कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेती विधायक, जिप अध्यक्ष और उपायुक्त

चिकित्सा कर्मी एवं पारामेडिकल कर्मियों के रहने की व्यवस्था

माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज का कैंपस कई एकड़ में फैला हुआ है. जिस नवनिर्मित 4 मंजिला भवन को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां कुल 102 कमरे, 03 बड़े हॉल के साथ संलग्न मेस की व्यवस्था है. यहां चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ एवं सरकारी कर्मियों के लिए ड्यूटी के अनुसार यहां  रहने की भी व्यवस्था रहेगी.

मौके पर इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर डीसी ने कोविड मरीजों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विधायक डॉ नीरा यादव, सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद सहित जिला प्रशासन कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp