- 24 मई को सऊदी अरब में हुई एक दुर्घटना में धनंजय महतो की मौत हो गई थी.
Lagatar Desk
Ranchi : सऊदी अरब में हुए एक हादसे में झारखंड के मजदूर धनंजय महतो की मौत हो गई थी. आज उनके पार्थिव शरीर को झारखंड लाया गया. धनंज महतो हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बंडखड़ी गांव के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को गांव तक पहुंचा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनंजय महतो के पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से स्वदेश लाकर गांव तक पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय के जरिये इसकी कोशिशें तेज कर दी थी.
उल्लेखनीय है कि 29 वर्षीय धनंजय महतो लार्सन एंड टुब्रो (L&T) में काम करते थे. 24 मई को वहां हुई एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश वापस लाने का आग्रह झारखंड सरकार से की थी.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा कंपनी एवं परिजनों के साथ समन्वय स्थापित कर मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.