Search

CM हेमंत सोरेन को शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिवरात्रि महोत्सव समिति, बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 फरवरी को बाबा मंदिर, देवघर में आयोजित होने वाले शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-told-the-band-team-your-performance-has-brought-glory-to-jharkhand-in-the-country/">CM

ने बैंड टीम से कहा- आपके प्रदर्शन ने देश में झारखंड का नाम किया है रौशन

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में शिवरात्रि महोत्सव समिति देवघर के अध्यक्ष अभिषेक आनंद, पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर के पूर्व महासचिव कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा, चंद्रशेखर खवाड़े, अपूर्वानंद झा और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-ips-sanjay-ranjan-bids-goodbye-to-ajsu-joins-rjd/">पूर्व

IPS संजय रंजन ने आजसू को कहा अलविदा, राजद में शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp