Saurabh Singh
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में सहारा इंडिया के हजारों निवेशकों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. सीएम सोरेन ने गृह मंत्री को बताया कि झारखंड में 30 हजार से अधिक निवेशकों ने सहारा इंडिया में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी परिपक्वता राशि नहीं मिली है.
सीआईडी ने दर्ज किया है केस
यह मामला पहले से ही झारखंड में गरमाया हुआ है. इसी साल फरवरी महीने में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर सहारा इंडिया के "ई-स्कूट रेंटल सॉल्यूशंस" से जुड़े मामले में सीआईडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
डीजीपी ने की थी समीक्षा बैठक
झारखंड पुलिस मुख्यालय में इस मामले को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक समीक्षा बैठक भी की थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट से जल्द ही वारंट प्राप्त कर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह केस भारती जनसेवा संस्थान द्वारा दर्ज कराया गया था.
इस मामले में सुब्रत राय की पत्नी सपना राय, निदेशक सह डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश उर्फ ओपी श्रीवास्तव, झारखंड से सोसाइटी निदेशक नीरज कुमार पाल और निदेशक सह रांची के जोनल हेड संजीव कुमार सहित अन्य को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
यह घटनाक्रम सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है, क्योंकि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों ही इस मामले पर सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहे है.