Ramgarh : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी चचेरी बहन गायत्री कुमारी उर्फ गुड़िया की शादी समारोह में शामिल होने गोला के नेमरा स्थित आवास पहुंचे. शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मां रुपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन सहित उनके परिवार के सभी सदस्य नेमरा पहुंचे है. सीएम हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से शाम के 4 बचकर 20 मिनट पर नेमरा गांव पहुंचे. सीएम के पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही बुके देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने घूम-घूमकर शादी की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अपने गांव के बुजुर्ग लोगों से भी हालचाल जाना. सीएम हेमंत सोरेन के आगमन पर डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडे, एसडीओ मो. जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ सुदीप एक्का, डीटीओ सौरव प्रसाद, उत्पाद आयुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे. जानकारी के अनुसार गायत्री कुमारी (पिता - स्व रामू सोरेन) की शादी सेक्टर 4 बोकारो निवासी रमेश हेम्ब्रम पिता दीनू हेम्ब्रम के साथ संपन्न होगी. बारात देर रात पहुंचेगी, तत्पश्चात विवाह मंडप में शादी होगी. विवाह को लेकर शाम में पानी काटने की रस्म को घर के पास बड़ा तालाब में निभाया गया. इस दौरान सीएम श्री सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. शादी समारोह को लेकर नेमरा स्थित आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है. तोरण द्वार भी जगह-जगह बनाये गये हैं. मेहमान एवं आगंतुकों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था कराई गई है. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. सिल्ली मोड़ से लेकर नेमरा तक पुलिस बल तैनात है. इसे भी पढ़ें : ये">https://lagatar.in/this-is-just-a-glimpse-of-the-characters-many-names-are-yet-to-come-babulal/">ये
किरदारों की बस झांकी है, कई नाम आने बाकी हैं : बाबूलाल [wpse_comments_template]
चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने परिवार संग नेमरा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

Leave a Comment