Ranchi : झारखंड में इंडी अलाएंस की की शानदार जीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन अपने आवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. राज्य के मतदाताओं का आभार. लोकतंत्र के इस महापर्व को बहुत उत्साह से लोगों ने मनाया. महिलाओं और नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जीतने भी लोग चुनावी मैदान में थे सभी को आभार. पूरा परिणाम आने का इंतज़ार है. हमें जानकारी मिली है कि लगभग 56 सीट हमने जीती है. अबुआ राज अबुआ सरकार का इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहे हैं. पहली बार ऐसा चुनाव देखा लोकतंत्र की परीक्षा हमने पास की. सीएम ने प्रधानमंत्री के बझाी देने पर उनका शुक्रिया अदा किया.
सीएम के साथ कल्पना सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो, प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, सुप्रीमो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय सहित अन्य मौजूद हैं.
झारखण्ड जीत गया है…. https://t.co/qzht0Q9G4U
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
[wpse_comments_template]