Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)– 11 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन जामताड़ा दौरे पर आएंगे. गांधी मैदान में उनका कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मंच का निर्माण किया जा रहा है. 9 जुलाई को डीसी फैज अक अहमद मुमताज व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. डीसी ने पंडाल निर्माण 10 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गांधी मैदान में अलग-अलग प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. डीसी ने कहा कि सीएम लाभुकों में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके अलावा वे करीब तीन करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यस करेंगे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : बालू माफियाओं पर लगाम लगाया जाना जरूरी- विधायक
Leave a Reply